अभ्यास
1) स्वयं करें                    2) स्वयं करें

3) नमूने के अनुसार लिखो :
नमूना : झूठ मत बोलो ।                उत्तर: आप झूठ मत बोलिए ।
1) कच्चे आम मत खाओ ।               उत्तर: आप कच्चे आम मत खाइए ।

2) तुम अंदर मत आओ ।                   उत्तर: आप अंदर मत आइए ।

3) तुम यहाँ मत बैठो ।                       उत्तर: आप यहाँ मत बैठिए ।

4) कक्षा में शोर मत करो ।                  उत्तर: आप कक्षा में शोर मत कीजिए ।

5) कूड़ा इधर-उधर मत फेंको ।            उत्तर: आप कूड़ा इधर-उधर मत फेंकिए ।

4. कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो
 [ धन्यवाद,  सिर्फ़,  नमस्ते,  परसों, चिंता ]
1. रसूल ने कहा, __________ विनोद भाई, आइए ।
2. दीपावली का  त्योहार कल नहीं __________ है ।
3. मोहन __________ न करो, हम तुम्हारे जन्मदिन पर ज़रूर आएँगे ।
4. कोई तुम्हारी मदद करे, तो कहना चाहिए ________।
5. मुझे शरबत नहीं, ___________ ठंडा पानी दीजिए ।

उ: 1. नमस्ते   2. परसों   3. चिंता   4.धन्यवाद   5. सिर्फ़

5. नमूने के अनुसार वाक्य बदलो
नमूना : यह पत्र अभी भेजो ।
वह पत्र कल भेजना ।
1.  यह काम अभी करो।                      उत्तर:  वह काम कल करना ।

2. ये फल अभी खाओ ।                     उत्तर: वह फल कल खाना ।

3. यह पाठ अभी पढ़ो ।                      उत्तर: वह पाठ कल पढ़ना ।

4. वे चीजे अभी लाओ ।                     उत्तर:  ये चीजे  कल लाना ।

6. नमूने के अनुसार वाक्य बदलो
(क) नमूना : सलमा के पास किताब नहीं है।
सलमा को किताब चाहिए ।
1. अमर के पास पैंट नहीं है।                                       उत्तर:  अमर को पैंट चाहिए ।

2. शोभा के पास घड़ी नहीं है ।                                    उत्तर: शोभा को घड़ी चाहिए ।

3. गोपालन के पास कॅमेरा नहीं है ।                            उत्तर: गोपालन को कॅमेरा चाहिए ।

4. आशा के पास कमल नहीं है ।                                 उत्तर: आशा को कलम चाहिए ।

(ख) नमूना : पिता जी को गरम चाय चाहिए ।
पिता जी को गरम चाय दीजिए ।
1.  सुधा को किताब चाहिए ।                                 उत्तर:  सुधा को किताब दीजिए ।

2. लड़कों को फुटबॉल चाहिए ।                             उत्तर: लड़कों को फुटबॉल दीजिए ।

3. मुझे ताज़ा फल चाहिए ।                                  उत्तर: मुझे ताज़ा फल दीजिए ।

7. प्रश्नों के उत्तर दो।

1. कपड़े खरीदने कौन कौन गए ?
उ: कपड़े खरीदने अमर, अनीता और उनके माता – पिता गए ।

2. खरीदार का नाम क्या है ?
उ: खरीदार का नाम विनोद है ।

3. दुकानदार ने कैसे कपड़े दिखाए ?
उ: दुकानदार ने अचछे कपड़े दिखाए।

4. माँ को सूट का कपड़ा क्यों पसंद नहीं आया ?
उ: सूट के कपड़े का रंग तो अच्छा था लेकिन कपड़ा ख़राब था, इसलिए माँ को सूट का कपड़ा पसंद नहीं आया ।

5. दीवाली पर अमर को क्या चाहिए ?
उ: दीवाली पर अमर को नये कपड़े चाहिए ।

कुछ अन्य प्रश्न।
I) नीचे दिये गए सवालों के जवाब लिखो ।
1. सभी लोग बाजार क्यों गए थे ?
उ: सभी लोग बाजार दीवाली के लिए कपड़ा ख़रीदने गए थे ।

2. “मैं भी चलूँगी” ये कथन किसने किससे कहा ?
उ: “मैं भी चलूँगी” ये कथन अनीता ने अपनी माँ से कहा ।

3. पैंट का कपड़ा पसंद ना आने पर अमर ने दुकानदार से क्या कहा ?
उ: पैंट का कपड़ा पसंद ना आने पर अमर ने दूसरा कपड़ा दिखाने को कहा ।

4. दुकानदार के नौकर का नाम क्या हैं ?
उ: दुकानदार के नौकर का नाम वीरू है ।

5. माँ ने अमर और अनीता को उनकी पसंद के बारे में क्या कहा ?
उ: माँ ने अमर और अनीता की पसंद अच्छी होती है, ऐसा कहा ।

6. अनीता और अमर ने बाजार से अपने लिए क्या लिया ?
उ: बाजार से अनीता ने अपने लिए सूट का कपड़ा लिया और अमर ने अपने लिए पैंट-शर्ट का कपड़ा लिया ।

7. कपड़े ख़रीदने के बाद पिताजी ने क्या किया ?
उ: कपड़े ख़रीदने के बाद पिताजी ने पहले कपड़े पैक कराए । उसके बाद उन्होंने दुकानदार से बिल लेकर उन्हें पैसे दिए । आख़िर में दुकानदार को धन्यवाद कहा ।

II) रिक्त स्थानों की पूर्ति करे।
1. आप सभी की ___________से ठीक हूँ ।
2. आज शाम को हम लोग __________ चलेंगे ।
3. वीरू ____________ कपड़े निकाल लाओ ।
4. माँ, यह सूट बहुत ___________ है ।
5. माँ,___________ के अवसर पर मेरे लिए कौन-सा कपड़ा ख़रीदोगी ।

उ: (1) शुभकामना (2)  बाजार  (3) अच्छे   (4) अच्छा   (5) दीवाली

III) निम्नलिखित शब्दों के विरोधी अर्थ वाले शब्द लिखो :

पुराना, ख़रीदना, जल्दी, नया, अच्छा, नया, धीरे, बेचना, कम, नापसंद, बहुत, पसंद

उ: 1) पुराना – नया              2) ख़रीदना – बेचना        3) जल्दी – धीरे
4) कम – बहुत                  5) पसंद – नापसंद

IV) निम्नलिखित शब्दों के वाक्य बनाए :
बाज़ार, कपड़ा, पसंद, बढ़िया, सिर्फ़, दुकान
उ: 1) बाज़ार – मुझे बाज़ार जाकर सामान लाना अच्छा लगता है।

2) कपड़ा – माँ ने मेरे लिए बहुत ख़ूबसूरत कपड़ा ख़रीदा है ।

3) पसंद – मेरी माँ हमेशा मेरी पसंद का ख़याल रखती है ।

4) बढ़िया – तुम्हारा भाषण बहुत बढ़िया था ।

5) सिर्फ़ – हम सिर्फ़ शाकाहारी खाना खाते है ।

6) दुकान – चाय की दुकान के बग़ल में हलवाई की दुकान थी ।