(क) मिनी को ऐसा क्यों लगता था कि काबुलीवाला अपनी झोली में चुराए हुए बच्चों को छिपाए हुए हैं ?
उ:  काबुली वाले के पास एक बड़ा झोला था जिसे वह हमेशा अपने कंधे पर रखता था । उसे देखकर मिनी को यह झूठा विश्वास हो गया था कि वह उसी की तरह दो चार बच्चों को चुराकर झूले में छुपाता है । कुछ हद इस डर की जिम्मेदार मिनी की माँ भी है जो उसे सुरक्षित रखने के लिए अजनबीयों से उसे दूर रखती थी ।

(ख) मिनी की काबुलीवाले से मित्रता क्यों हो गई ?
उ: काबुलीवाला मिनी की हर बात ध्यानपूर्वक सुनता था और उससे हँसी मजाक भी करता था, वैसे ही जैसे उसके पिताजी किया करते थे । वह मिनी को हमेशा बादाम, किशमिश भी देता था । वह उसके साथ बच्चा बनकर रहता था इसलिए दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता हो गई थी ।

(ग) काबुलीवाला हमेशा पैसा क्यों लौटा देता था ?
उ:  काबुलीवाला मिनी से बहुत स्नेह करता था । उसके उमर की ही काबुलीवाले की भी बेटी थी । वह मिनी में अपनी बेटी ढूँढता था । इसलिए अपनी बेटी जैसी मिनी को काजू, बादाम, किशमिश देने के बदले में वह पैसे नहीं लेता था और पैसे लौटा देता था ।

(घ) वर्षों बाद मिनी के पिता ने काबुलीवाले को उसकी किस बात से पहचान लिया ?
उ: वर्षों बाद मिनी के पिता ने काबुली वाले को उसकी हँसी देखकर पहचान लिया ।

4) सोचो और जवाब दो ।

(क) रहमत ने एक धोखेबाज आदमी को छुरा मार दिया । क्या उसने ठीक किया ? आपस में चर्चा करो कि अगर तुम रहमत की जगह होते तो क्या करते ?
उ:  मेरे विचार में रहमत ने एक धोखेबाज आदमी को छुरा मारकर गलत किया । अगर उस आदमी ने झूठ बोलकर पैसे उधार लिए और उससे पैसे वापस देने से इनकार किया तो रहमत को पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट लिखवाने चाहिए थी । पुलिस और अदालत उस आदमी के खिलाफ योग्य कार्यवाही करती । रहमत को कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था ।

(ख) मिनी की माँ रहमत पर नजर रखना चाहती थी परंतु पिता रहमत को मना नहीं कर पाते थे।  तुम्हारे विचार में कौन सही था ? क्यों ?
: मिनी की माँ रहमत पर नजर रखना चाहती थी परंतु पिताजी रहमत को मना नहीं कर पाते थे। हर माँ अपने बच्चे को लेकर चिंतित रहती है । वह उसे हर मुसीबत से सुरक्षित रखना चाहती है । आजकल किसी पर भरोसा नहीं कर सकते । किसी की सच्चाई या भोलापन उनके माथे पर लिखा हुआ नहीं होता । मिनी के पिताजी मिनी और रहमत के बीच की घनिष्ठाता, प्यार और हँसी-मजाक देखकर रहमत को मना नहीं कर पाते थे । मेरी नजर में माँ सही है क्योंकि सावधानी रखने से काफी अनहोनी बातें टाल सकते हैं ।

(ग) मान लो तुम मिली हो । अब अपनी कहानी पूरी कक्षा को सुनाओ ।
उ:  मेरा नाम मिनी है । मेरे पिता एक लेखक हैं और माताजी एक गृहणी है । मेरे पिताजी मुझे बहुत चंचल और बातूनी मानते हैं । वह मुझे बहुत प्यार करते हैं । मेरी माता जी भी मुझसे स्नेह करती हैं परंतु मेरे भले के लिए वह थोड़ी सख्त हैं ताकि मैं अनुशासित रहूँ । हमारे मोहल्ले में एक काबुलीवाला आता है । वह मेरा अच्छा मित्र बन गया है । हम दोनों ढेर सारी बातें और हँसी मजाक करते हैं । वह मुझे बिना पैसे लिए रोज पिस्ता, बादाम और किशमिश देता है । माताजी के लिए वह अजनबी है इसलिए मुझे सुरक्षित रखने के लिए उससे दूर रहने को कहती है लेकिन मैं अपनी माँ से सहमत नहीं हूँ ।

(घ) तुम नीचे लिखे वाक्य को अपनी भाषा में कैसे कहोगी ?
       पलक झपकते ही रहमत का चेहरा आनंद से खिल उठा ।
उ:  एक क्षणात रहमत चा चेहरा आनंदाने पुलकित झाला । (आप अपनी भाषा में लिख सकते हैं)

5) सही मिलान करो ।

(क) बे-सिर-पैर                                       बिना मतलब की

(ख) पलक झपकते ही                            तुरंत

(ग) बंधी हुई बातें                                    निश्चित बातें, एक ही तरह की बातचीत

(घ) बात चलना                                     बात शुरू करना

(ड) मुंह फेरना                                      चेहरा सामने से हटा लेना

6) शब्द जाल

काबुलीवाला मेवे बेचता था । नीचे कुछ मेवों के नाम लिखे हैं । उन्हें दिए गए शब्दजाल में ढूँढो । ये संज्ञा हैं । इसकी विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण होते हैं । उसे भी सोचकर लिखो ।

 क)  पिस्ता  ख) छुआरा  ग) बादाम  घ) काजू  ड) किशमिश  च) अखरोट

     प्रश्न:                                                                       उत्तर:

            

7) घूमना फिरना

 “काबुलीवाले के साथ बातचीत करने से बाहर जाने का काम हो जाता है ।‘ मिनी के पिता का ऐसा कहना बताता है कि वह काबुली से बात करके बाहर के देश दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेता था । आज इसके अलावा और किन-किन साधनों से देश-विदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है ? सूची बनाओ ।

उ: निम्नलिखित साधनों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है-

  1. i) टीवी ii) समाचार पत्र      iii) संगणक (कंप्यूटर – इंटरनेट)
  2. iv) पत्र-पत्रिकाएँ v) पुस्तकें vi) सिनेमा

8) देखो, समझो और करो

  1. पहले खाने में घड़ा है ।
  2. तीसरे खाने में साँप है ।
  3. पाँचवें खाने में पगड़ी है
  4. दसवें खाने में झंडा है ।
  5. छठे खाने में कुर्ता है ।
  6. नौवें खाने में गिलास है ।
  7. आठवें खाने में चूहा है ।
  8. दूसरे खाने में सीढ़ी है ।
  9. सातवें खाने में मोर है । यह हमारा राष्ट्रीय पक्षी है ।
  10. चौथे थाने में मुखौटा है । उसे चेहरे पर लगाते हैं ।

9) इन शब्दों को देखो

बेटी               काबुलीवाला             नायक                         जेल                खिड़की

झोली             पैर                          बच्चा                          रहमत

यह संज्ञा है । इनकी विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। तुम्हें इनके साथ जो भी विशेषण ठीक लगे उसे लगाकर वाक्य बनाओ।

1) आपकी बेटी सुंदर है ।

2) छोटी खिड़की से बचकर बाहर निकलना नामुमकिन है ।

3) रहमत अच्छा आदमी था ।

4) काबुलीवाला बूढ़ा हो गया था ।

5) फकीर की झोली भरी हुई है ।

6) नायक बहुत निडर है ।

7) तुम्हारे पैर में छाले पड़ गए ।

8) जेल के बरामदे लंबे-चौड़े होते हैं ।

9) बच्चा नटखट है ।