(क) नरेंद्र के सारे पैसे क्यों खत्म हो गए?
उ: नरेंद्र के पैसे चूरन, चुस्की और आइसक्रीम खरीदकर खाने में खर्च कर दिए।

(ख) अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?
उ: अजय ने नरेंद्र को समझाया की लाली पॉप मत खरीद, यह ठीक नहीं है। लाली पॉप बेचनेवाला इसे या तो चुराकर लाया है या नुकसानदेह खराब माल उठा लाया है। तभी वह सस्ते में बेच रहा है।

(ग) अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों?
उ: अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में कहा कि वह नरेंद्र की फेर में न पड़े नहीं तो मुसीबत में पड़ जाएगा। वह बिना सोचे समझे कोई भी काम करता था तथा पढ़ाई में उसकी रुचि नहीं थी। उसे ज्यादा बाहर के खाने-पीने का शौक था। वह झूठ भी बोलता था।

  1. क्या होता?

(क) अगर नरेंद्र के पास फ़ीस के पैसे न होते ?
उ: अगर नरेंद्र के पास फ़ीस के पैसे नहीं होते तो वह लाली पॉप खरीदने नहीं जाता।

(ख) अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेत कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं?
उ: अगर नरेंद्र अजय की बात मान लेता तो वह बदमाश उसे उठाकर नहीं ले जाते।

(ग) अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?”
उ: अगर अजय तीसरे लड़के की बात मान लेता तो नरेंद्र बदमाशों के चंगुल में फँस जाता और न जाने वे उसे कहाँ ले जाते और उसके साथ क्या करते।

(घ) अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?
उ: अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती तो न अजय को और न ही किसी को पता होता कि नरेंद्र लाली पॉप वाले के पीछे गया है।

  1. विश्वास और डर

“नरेंद्र ज़रा शरारती है न इसी से डर लग रहा है।”

(क) नरेंद्र की माँ रेखा अजय की माँ से ऐसा क्यों कहती है?
उ: नरेंद्र शरारती था। पढ़ाई तथा अन्य पाठयक्रम गतिविधियों में भी रूचि नहीं थी। उसे खाने-पीने का शौक था जिसमें वह अपने सारे पैसे खर्च कर देता था।

(ख) नरेंद्र में ऐसा कौन-सा गुण होता जिससे उसकी माँ नहीं डरती और अजय की माँ से यह नहीं कहती कि नरेंद्र जरा शरारती है।
    “घबराइए नहीं, रेखा जी – देखिए मेरा बेटा भी तो है लेकिन अजय पर तो मुझे पूरा विश्वास है”
उ: नरेंद्र अगर घर समय पर आता, झूठ नहीं बोलता, पढ़ाई में रुचि रखता, अपना समय शरारत और खेल-कूद में व्यर्थ नहीं करता तो उसकी माँ डरती नहीं और न ही अजय की माँ से कहती कि वह शरारती है।

(ग) अजय की माँ नरेंद्र की माँ से ऐसा क्यों कहती है?
: अजय की माँ को अजय पर पूरा विश्वास था। वह समझदार, मेहनती और सुलझा हुआ लड़का था। वह जानती थी कि अगर कोई बात है भी तो अजय उसे सँभाल लेगा।

  1. सैरसपाटा, खेलतमाशा

पढ़ने-लिखने या अन्य काम करने के लिए भी अच्छे स्वास्थ्य का होना ज़रूरी है। इसलिए लोग सैर-सपाटा और खेल-तमाशे पर भी ध्यान देते हैं। अब तुम बताओ कि

(क) तुम या तुम्हारे दोस्त सैर-सपाटे के लिए क्या-क्या करते हैं?
उ: हम सैर-सपाटे के लिए स्कूल के मैदान तथा हमारे घर के पास वाले मैदान में दौड़ते हैं, खेलते हैं।

(ख) तुमने अब तक जिन-जिन खेल-तमाशो में भाग लिया है या उसे देखा है, उसकी सूची बनाओ।
उ: मैंने क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, डिबेट और नाच-गाने में भाग लिया है ।

  1. पता करो

नीचे तालिका दी गई है। पता करो कि खाने के उन चीजों में कौन से पोषक तत्व होते हैं। उसे तालिका में लिखो।

क्रम सं. खाने की चीजे पोषक तत्व
क) पालक आयरन
ख) गाजर आयरन व विटामिन सी
ग) दूध प्रोटीन व विटामिन सी
घ) संतरा विटामिन सी
ड़) दालें प्रोटीन

 

  1. मुहावरे की बात

नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं। तुम सही मुहावरे से वाक्य पूरे करो।

आग बबूला होना,   सकपकाना,   दबे पाँव,   शामत आना,   पीठ ठोकना

(क) चोर दबे पाँव घर में घुस आया।

(ख) देर से आने पर मम्मी आग बबूला हो गई।

(ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय सकपकाया

(घ) ऊधम मचाने पर बच्चों की शामत आ गई

(ड़) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की पीठ ठोकी

  1. तुम्हारा स्कूल

(i) तुम्हारे स्कूल में जो गतिविधि कराई जाती हो और वह इस तालिका में हो तो उसके सामने

() या (X)का निशान लगाओ।

क्रम सं.    गतिविधि   या X
क)

ख)

ग)

घ)

ड़)

नाटक

खेल-कूद

गीत-संगीत

नृत्य

चित्रकला