प्र) निम्नलिखित शब्द युग्म को वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।

1) घर-घर    :- घर-घर में मोबाइल का चलन हो गया है ।

2) भला-बुरा   :-  मीनू को भला बुरा बोलने की क्या जरूरत थी ?

3) प्रचार-प्रसार :-  अपना उत्पाद बेचने के लिए सभी कंपनियाँ प्रचार-प्रसार करती हैं ।

4) भोले-भाले  ;-  जमींदार भोले-भाले किसानों से धोखे से जमीन छीन लेते हैं ।

5) आज-कल  :-  आज-कल किसी के बारे में भला सोचना भी गलत है ।

6) मार-पीट   :-  कुछ लोग मजदूर से मार-पीट कर रहे थे ।

7) चाय-वाय  :-  मेहमान चाय-वाय पीकर बरामदे में बैठे है ।

8) सुबह-शाम :-  राजू की दादी सुबह-शाम पूजा पाठ करती है ।

9) धीरे-धीरे  :-  अंधा आदमी धीरे-धीरे रास्ता पार कर रहा था ।

10) डांट-डपट :-  माँ ने डांट-डपट कर राजीव को चुप करा दिया ।

अभ्यास प्रश्न

1) पाठ से

क) लेखक बैडमिंटन चैंपियन था। उसे हॉकी खेलने की प्रेरणा किससे और कैसे मिली?
उ:
लेखक बैडमिंटन के चैंपियन थे परन्तु एक दिन उन्होंने स्कूल ग्राउंड में ध्यानचंद को हॉकी खेलते देखा और उनसे प्रेरित होकर हॉकी खेलने लगे।

(ख) इंग्लैंड से मैच जीतने के बाद सबकी आँखों में आँसू क्यों थे?
उ:
उस समय भारत को आजाद हुए कुछ ही दिन हुए थे। जिस मुल्क ने हम पर राज किया, उस मुल्क को उसी के घर में हराना गर्व का काम था इसलिए सबकी आँखों में आँसू थे।

ग) ‘खिलाड़ियों में जज़्बा ज़रूरी है।’ लेखक ने किस जज़्बे की बात की है? यह जज़्बा क्यों ज़रूरी है?
उ: खिलाड़ियों में एक टीम के माध्यम से खेलने की भावना होनी चाहिए । टीम में हर खिलाड़ी अगर सिर्फ अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देकर खेले तो यह टीम के लिए नुकसानदेह होता है । ‘मैं’ के बजाय ‘हम’ की भावना लेकर देश के लिए खेलना आवश्यक है । इसलिए लेखक कहते हैं खिलाड़ियों में देशभक्ति तथा प्रभल इच्छा का जज्बा होना चाहिए ।

2) याद करना
क) “60 साल की बात करने से पहले मैं कुछ साल और पीछे जाना चाहता हूँ। लाहौर को याद करना    चाहता हूँ।”
ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि –
क) लेखक 60 साल की बात करने के लिए क्या चाहता है?
उ:
लेखक 60 साल की बात करने के लिए कुछ साल पीछे जाना चाहता है।

ख) तुम्हें अगर अपने तीन साल के हिंदी सीखने की बात को कहने को कहा जाए तो उसके लिए क्या-क्या करोगे?
उ:
हिंदी सीखने के लिए पहले हिंदी की स्वरमाला सिखाई गई । फिर हिंदी के वर्णों को बोलने तथा लिखना सिखाया गया । इसके पश्चात बारहखड़ी सिखाई गई, जिससे हमने हर वर्ग की मात्राएँ सीखी, फिर छोटे-छोटे वाक्य पढ़ना तथा लिखना सीखा । भाषा सीखने के लिए उसका वाचन करना बहुत आवश्यक है ।

ग) क्या पिछली किसी बात को याद करने कि लिए बार-बार रटना ज़रूरी होता है या सोच-समझ के साथ उस पर चर्चा, विचार और उसका आवश्यकतानुसार व्यवहार करना ज़रूरी होता है? तुम्हें जो भी उचित लगे उसे कारण सहित बताओ
उ:
 पिछली किसी बात को याद करने के लिए सोच-समझ के साथ उस पर चर्चा, विचार और उसका आवश्यकतानुसार व्यवहार करना जरूरी होता । बगैर समझे रटने से कोई फायदा नहीं होता है, क्योंकि हम कुछ समय बाद उस विषय को भूल जाएंगे। लेकिन चर्चा करने से ज्ञान बढ़ता है । किसी विषय पर सोच-विचार करने से और उसका आवश्यकतानुसार व्यवहार करने से उस विषय को हम हमेशा के लिए याद रख सकते हैं। इसके बाद हम उसे नहीं भूलते।

3) बिखरा हुआ ।
(क) पता करो कि कोई सामान, विचार और ध्यान क्यों बिखरता है?
उ: सामान :
 जब हम वस्तुएँ सही जगह पर नहीं रखते इधर-उधर रख देते हैं तो सामान बिखरा हुआ रहता है ।
 विचार :  जब हमारी सोच किसी ध्येय या किसी समस्या का समाधान ढूँढ रही होती है, एक निश्चित फैसले पर नहीं पहुँचते तो विचार बिखरे हुए रहते हैं ।
ध्यान : जब हमे कोई चिंता होती है, या कोई परिस्थिति हमारे नियंत्रण में नहीं होती, परेशानी की वजह से एकाग्रता ना हो तो ध्यान बिखर जाता है ।

(ख) उनके बिखरने से क्या-क्या होता है?
उ:
 जीवन सुनियोजित ढंग से जीना ही उत्तम जीवन जीना है । बिखराव भले ही सामान का हो, विचार का, या ध्यान का, मनुष्य के हित में नहीं होता । सामान बिखरने से घर अस्त-व्यस्त लगता है, विचार बिखरने से मन की शांति विलुप्त हो जाती है और ध्यान बिखरने से कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है ।

(ग) लेखक का दिमाग खेल से ज़्यादा भारत-पाकिस्तान के अलगाव और ट्रैजडी होने के कारण कैसी मुश्किलों में उलझा होगा ?
उ:
लेखक का दिमाग खेल से ज़्यादा भारत पाकिस्तान के अलगाव और ट्रैजडी में उलझा था क्योंकि बटवारे के दौरान सबको लाहौर से भागना पड़ा था। उनकी टीम में कोई घर ऐसा नहीं था जहाँ कोई ट्रेजेडी न हुई हो। सब कुछ भिखरा हुआ था।

4) फिल्म और गीत
फ़िल्मों में दृश्यों के साथ गीत गाए जाते हैं। फिल्म के अतिरिक्त ऐसे बहुत से अवसर होते हैं जहाँ उसी के अनुकूल गीत भी गाए-बजाए जाते हैं। इस पाठ में भी ‘पहली बार विश्व स्तर पर कहीं जन-गण-मन बजा’ का उल्लेख हुआ है। तुम फ़िल्मों के कुछ मशहूर गीतों के बोलों की सूची बनाओ जो फ़िल्मों में दृश्यों के साथ तो गाए ही गए हों, जिन्हें विशेष अवसरों पर भी गाया बजाया जाता हो।

उ: फ़िल्मों के कुछ मशहूर गीतों के बोलों की सूची  है:-
फिल्म                                        गीत
1) भगत सिहं                         ‘रंगदे बसंती चोला मेरा रंगदे बसंती चोला’
2) रोजा                              भारत हमको जान से प्यारा है’
3) चक दे इंडिया                      चक दे इंडिया
4) केसरी                             तेरी मिट्टी
5) स्वदेस                            ते जो देश है तेरा
6) बार्डर                             संदेशे आते है
7) राजी                               ए वतन
8) उपकार                             मेरे देश की धरती सोना उगले

5) खेल-कूद
नीचे कुछ खेलों के नाम दिए गए हैं। इन्हें खेलने के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रूरत होती है, उसकी सूची बनाओ।
उ:
क) हॉकि     – हॉकि स्टिक, बॉल, हॉकि मैदान, 9 खिलाड़ी
ख) क्रिकेट     – बैट, बॉल, 3 स्टिक और उनपर रखी गिल्ली, मैदान, खिलाड़ी
  ग) लॉन टेनिस – नेट, टेनिस रैकेट, बॉल, टेनिस ग्राउंड
  घ) तैराकी     – स्विमिंग ड्रेस, स्विमिंग पूल
ड) तीरंदाज़ी   – धनुष, तीर, टार्गेट
  च) कबड्डी   – 12 खिलाड़ी

6) पता लगाओ ।
(क) क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के मैदान में क्या अंतर होता है ?
उ:
(क) क्रिकेट में पूरा मैदान घेरा जाता है। बीच में पिच होती है। हॉकी में नाप कर मैदान घेरा जाता है। दोनों ओर गोल कीपर होते हैं। फुटबॉल में छोटा ही मैदान होता है। बीच में नेट होता है। दोनों ओर नाप कर रेखाएँ खींच दी जाती है।

(ख) क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में कितने-कितने खिलाड़ी होते हैं?
:  क्रिकेट में 12 खिलाड़ी होते हैं, जिसमें से 11 खेलते हैं। फुटबॉल में 11 खिलाड़ी होते हैं। हॉकी में 9 खिलाड़ी होते हैं।

(ग) हॉकी से जुड़े शब्दों की सूची बनाओ।
उ:
 स्टिक, डी, गोलकीपर, पेलन्टी कार्नर, पुश, स्कूप।

7) तुम्हारी बात
क) तुम्हें कौन-सा खेल पसंद है? अपने किसी स्थानीय खेल के नियम, खिलाड़ियों, की संख्या और सामान के बारे में बताओ।
: मेरा प्रिय खेल फूटबॉल है । फुटबॉल विश्व के सबसे मनोरंजक खेलों में से एक है। यह विभिन्न देशों में युवाओं द्वारा पूरी रुचि के साथ खेला जाता है। यह खेल दो टीमों द्वारा खेला जाता है| प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। जिनका लक्ष्य एक-दूसरे के खिलाफ अधिकतम गोल करना होता है| इस खेल में दो टीम होती है, और प्रत्येक टीम में 11- 11 खिलाड़ी होते है|  दोनों टीमों का उद्देश्य 90 मिनट के खेल के दौरान अधिक से अधिक गोल करने का होता है| खेल के दौरान 45 मिनट पर एक ब्रेक होता है, जिसे हाफ टाइम कहते हैं| यह हाफ टाइम 15 मिनट का होता है| इसके बाद का 45 मिनट का समय लगातार चलता रहता है| इस दौरान यदि कोई खिलाडी घायल हो जाता है, तो ‘इंजरी टाइम’ के तहत कुछ देर के लिए खेल स्थगित हो जाता है| इसके बाद पुनः खेल आरंभ हो जाता है|जिस प्रकार क्रिकेट में अंपायर होते हैं, उसी प्रकार फुटबॉल के खेल में रेफरी को सारी अथॉरिटी है, और रैफरी का अंतिम निर्णय ही मान्य होता है। मैच के दौरान सहायक रेफरी भी होता है, जो रेफरी की मदद करता है। खेल शुरू होने का फैसला टॉस करके लिया जाता है। इसमें टॉस जीतने वाला कप्तान ही तय करता है, कि उसकी टीम गोल पोस्ट पर अटैक करना चाहती है या फिर बॉल को किक ऑफ यानि किक मारना चाहती है। जब भी मैच में कोई गोल होता है, तो बॉल को सेंटर लाइन पर रखकर दोबारा खेल शुरू किया जाता है।

(ख) अपने जीवन की किसी ऐसी घटना के बारे में बताओ–
जब तुम्हारी आँखों में आँसू आए हों।
जब तुम अपना दुख-दर्द भूल गए हो।
उ:
 चित्रकला प्रतियोगिता में जब मुझे राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला था, तब मेरी आंखों में आँसू आए थे । फुटबॉल के फाइनल मैच के शुरुआत में ही मुझे चोट लग गई थी परंतु मैं बिना चोट और दर्द की परवाह किए अपनी स्कूल की टीम के लिए खेलता रहा जब हमारी टीम जीत गई तो मैं जीत की खुशी में अपना दुख दर्द भूल गया ।

8) खेल और सिनेमा
क) खेलों पर बनी कुछ फ़िल्मों के बारे में पता लगाओ। उनमें से कुछ फ़िल्मों के नामों और उनमें दर्शाए गए खेलों के नामों को साथ मिलाकर एक सूची बनाओ। कक्षा में उन फ़िल्मों के बारे में बातचीत भी करो।
उ:
1) दन दना दन गोल – फूटबाल             2) भाग मिलका भाग – एथ्लेटिक्स
3) जो जीता वही सिकंदर – साइकलिंग        4) इकबाल – क्रिकेट
5) धोनी – क्रिकेट                          6) चक दे इंडिया – हॉकि
7) लगान – क्रिकेट                         8) पान सिंह तोमर – एथ्लेटिक्स
9) मेरी कॉम – बॉक्सिंग                    10) पंगा – कबड्डी

9) जगह-जगह के खेल
कुछ खेल कुछ खास जगहों में ही खेले जा सकते हैं और कुछ खेल प्रचलन के कारण कुछ खास लोगों द्वारा ही खास स्थानों पर खेले जाते हैं। बताओ कि–
(क) कौन-से खेल अंदर खेले जाते हैं?
उ:
कैरम, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, शतंरज आदि।

(ख) कौन-से खेल बाहर खेले जाते हैं?
उ:
क्रिकेट, हॉकी, लान टेनिस, फुटबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी, दौड़ आदि।

(ग) कौन-से खेल अकेले खेले जाते हैं?
उ:
तैराकी, भार उठाना, मलखम्म, कम्प्यूटर गेम आदि।