I) प्रश्नो के उत्तर लिखो ।
1) लेखक अपने जीवन में हॉकी के ही क्यों हो गए ?
उ:
लेखक ने जब ध्यानचंद जैसे खिलाड़ी को खेलते हुए देखा तो प्रभावित होकर हॉकी के ही हो गए ।

2) लेखक केशव दत्त ने किन-किन खेलों में कौशल्य दिखाएँ ?
उ:
लेखक केशव दत्त ने बैडमिंटन और हॉकी खेलों में कौशल्य दिखाया ।

3) लेखक विभाजन के वक्त कहाँ से कहाँ आए थे ?
उ:
 लेखक विभाजन के वक्त लाहौर से मुंबई आए थे ।

4) लेखक भारतीय टीम के दिमाग के बारे में क्या कहता है ?
उ:  
लेखक कहता है कि टीम का दिमाग खेल से ज्यादा भारत-पाकिस्तान के अलगाव और ट्रेजडी पर था ।

5) ओलंपिक ड्रॉ का क्या निकाल था ?
उ:
 ओलंपिक ड्रॉ में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग हाफ में थे ।

6) सेमी फाइनल में कौन सी टीम किसके विरुद्ध खेल रही थी ?
उ:  
सेमीफाइनल में भारत हॉलैंड से और पाकिस्तान इंग्लैंड से खेल रही थी ।

7) फाइनल मैच किस मैदान पर हुआ ?
:  फाइनल मैच व्हेंबली स्टेडियम में हुआ ।

8) फाइनल मैच देखने के लिए अतिथि के रूप में कौन मौजूद था ?
उ:
 फाइनल मैच देखने के लिए अतिथि के रुप में क्वीन मौजूद थी ।

9) फाइनल में कौन जीता ?
: फाइनल में भारत इंग्लैंड से 4 – 0 से जीता ।

10) लेखक के अनुसार व्यक्तिगत खेलों में सफलता क्यों मिली है ?
उ:
 खिलाड़ियों की मेहनत और परिवार के सपोर्ट के कारण व्यक्तिगत खेलों में सफलता मिली है ।

11) हॉकी खेलने के लिए क्या जरूरी होता है ?
उ:
हॉकी खेलने के लिए सिंथेटिक टर्फ जरूरी होता है ।

12) अंग्रेजों के समय कौन सी बात अच्छी थी ?
उ:
अंग्रेजों के समय यह बात अच्छी थी कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी था ।

13) लेखक के जमाने में कोचिंग कैसे हुआ करती थी ?
उ:
 लेखक के जमाने में सीनियर खिलाड़ी कोचिंग दिया करते थे।

14) लेखक के अनुसार 60 सालों में खेलों में क्या परिवर्तन आया है ?
उ:
 लेखक के अनुसार 60 सालों में खेलो में हॉकि सहित उन खेलों में हम पिछड़े हैं जिनमें हम सबसे आगे थे और जिन में आगे आए हैं वहाँ सबसे आगे नहीं हैं ।

15) ‘एक खिलाड़ी की कुछ यादें’ इस पाठ  के खिलाड़ी लेखक का नाम क्या है ?
उ:
 ‘खिलाड़ी की कुछ यादें’ इस पाठ के खिलाड़ी लेखक का नाम केशव दत्त है ।