I) प्रश्नों के उत्तर लिखो ।

1) काले बादल किन-किन के साथी हैं ?
उ: काले बादल हरे-भरे सावन और किसान के साथी हैं ।

2) बादल किसान के प्राणों में क्या भर देते हैं ?
उ:  बादल किसान के प्राणों में नया राग भर देते हैं  ।

3) किसान के लिए कौन संदेश लेकर आई है ?
उ:  किसान के लिए सरस मधुर, शीतल पुरवाई संदेश लेकर आई है ।

4) धरती पर कौन उतरते हैं ?
उ: उड़नेवाले काले जलधर धरती पर उतरते हैं ।

5) बादलों में किसान के कौन से गीत छाए हैं ?
उ: बादलों में किसान के मीठे सपनों के गीत छाए हैं ।

6) ‘उठ किसान ओ’ कविता के कवि का क्या नाम है ?
उ:  ‘उठ किसान ओ’ कविता के कवि का नाम त्रिलोक है ।

II) पर्यायवाची शब्द

1) बादल – मेघ, घन, जलधर                 2) सपना – स्वप्न, ख्वाब

3) आसमान – आकाश, नभ, गगन       4) परदेसी – अजनबी, अपरिचित