I) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

1) आखिर पांच बजते-बजते तैयारी मुकम्मल होने लगी। कुर्सियाँ, मेज़, तिपाइयाँ, नैपकिन, फूल सब बरामदे में पहुँच गए। ड्रिंक का इंतजाम बैठक में कर दिया गया। अब घर का फालतू सामान अलमारियों के पीछे और पलंगों के नीचे छुपाया जाने लगा। तभी शामनाथ के सामने सहसा एक अड़चन खड़ी हो गई- माँ का क्या होगा ?

प्रश्न- 1) यह गद्य खंड किस पाठ से लिया गया है?
उ:
 यह गद्य खंड ‘चीफ की दावत’ पाठ से लिया गया है।

2) इस पाठ के लेखक का नाम क्या है ?
उ:
इस पाठ के लेखक का नाम भीष्म साहनी है।

3) बरामदे में कौन सा सामान पहुँच गया ?
: बरामदे में कुर्सियाँ, मेज़, तिपाइयाँ, नैपकिन और फूल  पहुंच गए ।

4) फालतू सामान का क्या किया जाने लगा ?
उ:
घर का फालतू सामान अलमारियों के पीछे और पलंग के नीचे छुपाया जाने लगा।

5) शामनाथ के सामने कौन सी अड़चन खड़ी हो गई थी ?
उ:
शामनाथ के सामने यह अड़चन खड़ी हो गई की माँ का क्या होगा।

2) मिस्टर शामनाथ सिगरेट मुँह में रखें, फिर आज खुली आँखों से माँ की ओर देखने लगे और माँ के कपड़ों की सोचने लगे। शामनाथ हर बात में तरतीब चाहते थे। घर का संचालन उनके अपने हाथ में था। अगर चीफ का साक्षात माँ से हो गया तो कहीं लज्जित ना होना पड़े। माँ को सिर से पाँव तक देखते हुए बोले “तुम सफेद कमीज और सफेद सलवार पहन लो, माँ, पहन के आओ तो जरा देखूँ।

1) यह गद्य खंड किस पाठ से लिया गया है?
उ:
 यह गद्य खंड ‘चीफ की दावत’ पाठ से लिया गया है।

2) इस पाठ के लेखक का नाम क्या है ?
उ:
इस पाठ के लेखक का नाम भीष्म साहनी है।

3) शामनाथ माँ के बारे में क्या सोचने लगा?
उ:  
शामनाथ माँ की ओर देखकर उनके कपड़ों के बारे में सोचने लगे।

4) शामनाथ को माँ को लेकर क्या फिकर थी ?
उ:
शामनाथ को यह फिक्र थी कि अगर चीफ का साक्षात माँ से हो गया तो कहीं लज्जित ना होना पड़े।

5) शामनाथ ने माँ को कौन से कपड़े पहनने को कहा?
उ:
शामनाथ ने माँ को सफेद कमीज और सफेद सलवार पहनने को कहा।

3) सात बजते-बजते माँ का दिल धक-धक करने लगा। अगर चीफ सामने आ गया और उसने कुछ पूछा तो वह क्या जवाब देंगी। अंग्रेज को तो दूर से ही देखकर वह घबरा उठती थी, यह तो अमेरिकी है। ना मालूम क्या पूछे ? मैं क्या कहूँगी ? माँ का जी चाहा कि चुपचाप पिछवाड़े विधवा सहेली के घर चली जाए मगर बेटे के हुक्म को कैसे टाल सकती थी। चुपचाप कुर्सी पर से टाँगे लटकाए वहीं बैठी रही।

1) यह गद्य खंड किस पाठ से लिया गया है?
उ:
 यह गद्य खंड ‘चीफ की दावत’ पाठ से लिया गया है।

2) इस पाठ के लेखक का नाम क्या है ?
उ:
इस पाठ के लेखक का नाम भीष्म साहनी है।

3) माँ का दिल धक धक क्यों करने लगा ?
उ:
अगर चीफ सामने आ गया और उसने कुछ पूछा तो क्या जवाब देगी यह सोचकर माँ का दिल धक धक करने लगा ।

4) माँ का जी क्या करना चाह रहा था ?
उ:
माँ का जी चाह रहा था कि वे चुपचाप पिछवाड़े विधवा सहेली के घर चली जाए ।

5) माँ कैसे बैठी रही ?
उ:
 माँ चुपचाप कुर्सी पर से टाँगे लटकाए बैठी रही ।

II) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 10-15 शब्दों में लिखिए।

1) शामनाथ की पत्नी का दावत की तैयारी में क्या हाल था ?
उ:
 दावत की तैयारी में शामनाथ की पत्नी ड्रेसिंग गाउन पहने उलझे हुए बालों का जुड़ा बनाए मुँह पर फैली हुई सुर्खी और पाउडर को भूल गई थी ।

2) शामनाथ के दावत की तैयारी में क्या हाल है ?
: शामनाथ सिगरेट पर सिगरेट फूंक रहे थे और चीजों की फेरिस्त हाथ में थामे एक कमरे से दूसरे कमरे में आ जा रहे थे ।

3) ड्रिंक का इंतजाम कहाँ किया गया था ?
उ:
ड्रिंक का इंतजाम बैठक में किया गया था ।

4) श्रीमती ने शामनाथ को माँ के बारे में क्या सुझाया ?
उ:
श्रीमती ने शामनाथ को माँ के बारे में यह सुझाया कि पिछवाड़े उनकी सहेली के यहाँ भेज दो ।  चाहे तो वहाँ रह जाए और कल आ जाए।

5) श्रीमती ने माँ की नींद को लेकर क्या चिंता जताई ?
उ:
श्रीमती ने चिंता जताई कि अगर माँ जल्दी खाना खाकर सो जाएगी तो माँ खर्राटे लेगी जो बरामदे तक सुनाई देंगे।

6) शामनाथ ने माँ से सोने के बारे में क्या कहा ?
उ:
शामनाथ में माँ से जल्दी ना सोने को कहा क्योंकि उनके खर्राटों की आवाज दूर तक सुनाई देती है

7) शामनाथ ने माँ को क्या शिष्टाचार सिखाया ?
उ:
 शामनाथ ने माँ को कुर्सी पर टाँगे रखकर ना बैठने, नंगे पाँव न घूमने और खड़ाऊँ न पहनने का शिष्टाचार सिखाया ।

8) माँ सफेद कमीज और सफेद तलवार में कैसी लग रही थी ?
: सफेद कमीज और सफेद सलवार में माँ का छोटा सा कद सूखा हुआ शरीर, धुँधली आँखें, सिर के आँधे झड़े हुए बाल पल्ले की ओट में छिपे वह पहले से कम कुरूप लग रही थी।

9) शामनाथ ने मेहमानों के बारे में माँ को क्या हिदायत दी थी ?
उ:
शामनाथ ने माँ को हिदायत दी थी कि हमेशा की तरह गुमसुम बैठे ना रहना और साहब कोई बात पूछें तो ठीक से जवाब दे देना ।

10) सामने खड़े इतने लोगों को देखकर माँ का क्या हाल हुआ ?
उ:
नींद से हड़बड़ा कर जाग कर सामने खड़े इतने लोगों को देखकर माँ घबराई और कुछ कह ना सकी । झट से पल्ला सिर पर रख खड़ी होकर जमीन को देखने लगी। उनके पाँव लड़खड़ाने लगे और हाथों की उँगलियाँ थर थर काँपने लगी।

11) शामनाथ ने माँ के लजाने का साहब को क्या कारण बताया ?
उ:
शामनाथ ने साहब को बताया कि माँ उम्र भर गाँव में रही है इसलिए लजाती है।

12) माँ ने कौन सा गीत गाया?
: माँ ने तीन पंक्तियाँ एक पुराने विवाह गीत की गाई।

13) माँ की फुलकारी की क्या दशा थी ?
उ:
माँ की फुलकारी पुरानी थी। जगह-जगह से उसके तागे टूट रहे थे और कपड़ा फटने लगा था।

14) शामनाथ ने माँ को साहब की फुलकारी में रुचि देख क्या कहा?
: साहब की फुलकारी में रुचि देख शामनाथ ने माँ से कहा कि ऐसी ही नई फुलकारी बनाकर साहब को दे दे।

15) शामनाथ का झूमना बंद क्यों हो गया ?
उ:
शामनाथ के आलिंगन में लिपटी माँ ने जब उसे हरिद्वार भेजने की बात कही तब शामनाथ का झूमना बंद हो गया।

भाषा अध्ययन

निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त क्रियाओं के काल प्रकार बताइए।

1) अमीना हमीद का इंतजार कर रही थी।           – अपूर्ण भूतकाल।

2) वे सच्चे मित्र थे ।                                             – पूर्ण भूतकाल

3) हामिद अपने दिल के अरमान निकाल लेगा।       – भविष्यत् काल

4) दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।    – पूर्ण भूतकाल

5) आबादी तेजी से बढ़ रही है ।                        – अपूर्ण वर्तमान

6) कल तुम मेरे साथ चलोगे।                          – भविष्यत काल

II) कोष्ठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए ।

1) मेरे दोस्त आ रहे हैं। (भविष्यत् काल में)
उ:
मेरे दोस्त आएँगे ।

2) सूरज डूब जाएगा । (अपूर्ण भूतकाल में)
उ:
सूरज डूब रहा था

3) बगीचा सूख गया था ।  (पूर्ण वर्तमान काल में)
उ:
बगीचा सूख गया है ।

4) आनंद परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया है ।  (भविष्यत् काल में )
उ:
आनंद परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएगा।

5) नूरे पुस्तक पढ़ेगा । (पूर्ण वर्तमान काल)
: नूरे पुस्तक पढ़ रहा है।

6) चेतक सरपट दौड़ रहा था। (सामान्य वर्तमान काल में)
उ:
चेतक सरपट दौड़ता है।