I) प्रश्नों के उत्तर दो।

1) किस व्यक्ति की जीत निश्चित है ?
उ:
जो व्यक्ति धीरज और साहस से संकटों का सामना करेगा उसकी जीत निश्चित है ।

2) सघन अँधेरा फटने पर क्या होगा ?
उ:
सघन अंधेरा फटने पर भय दूर हो जाएगा और हमारी विजय होगी ।

3) सूरज कहाँ झलक रहा है ?
उ:
पूरब दिशा में आकाश के थाल पर सूरज झलक रहा है ।

4) रात के दैत्य की क्या विशेषता है ?
उ:
रात के दैत्य डरावने होते हैं पर अंदर से खोखले होते हैं जो प्रकाश से डरते हैं।

5) कवि को किस बात का संशय नहीं है ?
उ:
कवि को इस बात का संशय नहीं है कि सवेरा जरूर आएगा और हमारी जीत निश्चित है ।


II) पर्यायवाची शब्द

1) किरण – रश्मि, कर, अंशु ।

2) रात – रात्रि, रजनी, निशा

3) सूर्य – रवि सूरज भास्कर

4) दिन – दिवस दिवा वासर

5) कष्ट – दुख वेदना पीड़ा